CSC Se Bijli Bill Kaise Bhare: CSC के माध्यम से बिजली का बिल किस प्रकार से जमा किया जाता है। आज की इस पोस्ट में step-bystep बताया गया है। यदि आज एक csc vle हैं Common Services Centre संचालक हैं। तो इस पोस्ट के माध्यम से आप जान पायेंगे की csc से बिजली का बिल कैसे भरा जाता है। और csc से बिजली का बिल भरने पर कितना कमिशन मिलता है।
CSC Se Bijli Bill Kaise Bhare
CSC Se Bijli Bill Kaise Bhareरू CSC से बिजली का बिल जमा करने के लिए आपको नीचे दिये गये स्टेप्स को फॉलों करना होगा।
- सबसे पहले आपको अपना Digital Seva Portal को Login करना है। Digital Seva Portal को लोगिंन करने के लिए आपके पास उसका यूजर आईडी और पासवर्ड होगा आपको उस यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से Digital Seva Portal को लोगिंन कर लेना है।
- Digital Seva Portal लोगिंन करने के बाद आपको पोर्टल का इंटरफेश कुछ इस प्रकार से दिखेगा।
- यहां पर आपको सबसे उपर में ही Electricity का एक Option देखने को मिलेगा। आपको उस पर क्लिक करना है। जैसे ही आप Electricity वाले ओपशन पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने कुछ इस प्रकार से पेज दिखेगा।
- यहां पर आपको Bill payment का एक Option देखने को मिलेगा। आपको उसपर क्लिक करना है। जैसे ही आप Bill Payment वाले Option पर Click करेंगे, तब आपके सामने State Choose करने के लिए लिस्ट खुलेगी। आज जिस भी स्टेट का बिजली बिल भरना चाहते हैं। उसको Select करेंगे। फिर आपके सामने कुछ इस प्रकार से पेज दिखेगा।
- यहां पर आपको आपका CA Number/Account Number दर्ज करने के लिए बोला जायेगा। आपको अपना सही CA Number/Account Number दर्ज करना है। आपको आपका CA Number/Account Number आपके Electricity Bill slip पर मिल जायेगा। या फिर आप अपना CA Number/Account Number Know Your New Account Number पर क्लिक करके भी खोज सकते हैं। CA Number/Account Number दर्ज करने के बाद आपको Fatch Bill पर क्लिक करना है। Fatch Bill पर क्लिक करने पर आपको कुछ इस प्रकार से पेज दिखेगा।
- आपको यहां पर अपनी सभी जानकारी की जांच कर लेनी है। यदि सभी कुछ ठीक है तो आप Agree To Pay पर क्लिक करेंगे। और अपने भुगतान को पूरा कर लेगें। भुगतान करने के पहले ये सुनिश्चत कर लें कि आपके CSC के Wallet में परियाप्त धनराशि जुड़ी हो। अंत में जो भुगतान की स्लिप निकलेगी। उसको आप प्रिंट कर लेंगे।
जैसा की आपको बताया गया है कुछ इस प्रकार से आप अपना बिजली का बिल सीएसी के माध्यम से बहुत ही आसानी से जमा कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Ration Card Download करने का Best और Free तरीका – सभी राज्यों के लिए Direct लिंक (2025 गाइड)
CSC से Bijli का Bill जमा करने पर कितना Commission मिलता है?
CSC Se Bijli Bill Kaise Bhare: आमतौर पर CSC केंद्र 10 से 30 रुपये तक का सर्विस चार्ज लेते हैं। राज्य और बिजली बोर्ड के अनुसार इसके साथी ही 3000 रुपये तक के बिल भुगतान पर लगभग 15 रुपये तक सीएसी के माध्यम से भी VLE को Commission प्राप्त होता है। इस प्रकार काफी अच्छा कमीशन CSC VLE को बिजली का बिल भुगतान करने पर प्राप्त हो जाता है।
नीचे दिये गये विडियों को देखकर स्टेप्स को फॉलो करके भी आप अपनी बिजली बिल को सीएससी के माध्यम से भर सकते हैं।
आमतौर पर CSC केंद्र 10 से 30 रुपये तक का सर्विस चार्ज लेते हैं।
आमतौर पर 24 घंटे के भीतर पेमेंट बिजली विभाग में अपडेट हो जाता है।
हां, लगभग सभी राज्यों के बिजली बोर्ड CSC Portal पर उपलब्ध हैं।
निष्कर्ष
CSC Se Bijli Bill Kaise Bhare: CSC से बिजली का बिल कैसे भरें यह जानने के बाद अब आप आसानी से अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेन्टर पर जाकर बिल जमा कर सकते हैं। यह तेज, सुरक्षित और भरोसेमंद तरीका है।




good information
Thanks