Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

E-Shram Card Kaise Download Karein | Important Update 2025 in Hindi

Updated On:
E-Shram Card Kaise Download Karein
---Advertisement---

E-Shram Card Kaise Download Karein: भारत सरकार ने असंगठित क्षेत्र के मजदूरों और कामगारों के लिए E-Shram Card योजना शुरू की है। इस योजना के तहत रजिस्‍टर्ड मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ दिया जाता है। अगर आपने पहले से E-Shram Card Portal पर रजिस्‍ट्रेशन कर लिया है, तो आप बहुत ही आसानी से अपना कार्ड Online Download कर सकते हैं।

E-Shram Card क्‍या है?

E-Shram Card Kaise Download Karein: E-Shram Card असंगठित क्षेत्र के मजदूरों और कामगारों के लिए भारत सरकार द्वारा जारी किया गया एक Unique ID card है। इसका उद्देश्‍य मजदूरों को बीमा, पेंशन, रोजगार के अवसर और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है।

कौन-कौन E-Shram Card के लिए रजिस्‍टर कर सकता है?

  • मजदूर
  • रिक्‍शा चालक
  • घरेलू कामगार
  • निर्माण कार्य से जुड़े लोग
  • ठेला/हॉकर
  • खेतिहर मजदूर
  • असंगठित क्षेत्र के अन्‍य कामगार

E-Shram Card Download करने के लिए महत्वपूर्ण Documents

E-Shram Card Kaise Download Karein: E-Shram Card Download करने के लिए आपको सिर्फ ये जानकारी चाहिए:

  • आधार कार्ड नंबर
  • आधार कार्ड से रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर (OTP के लिए)
  • E-Shram Card पोर्टल पर रजिस्‍ट्रेशन किया हुआ होना जरूरी है

E-Shram Card Kaise Download Karein (Step-by-step Process)

अगर आप पहले से रजिस्‍टर्ड हैं, तो कार्ड डाउनलोड करना बहुत आसान है। बस इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करें:

Step 1: E-Shram Portal पर जाएं।

सबसे पहले https://eshram.gov.in/ Website पर जाएं।

Step 2: “Already Registered” पर क्लिक करें।

Homepage पर Already Registered का Option मिलेगा। उस पर Click करें।

E-Shram Card Kaise Download Karein
E-Shram Card Kaise Download Karein

Step 3: Aadhaar Card से Link Mobile Number Enter करें।

आपके आधार कार्ड से जो भी मोबाइल नंबर लिंक है उसको दर्ज करें और कैप्‍चा भरकर Send OTP पर क्लिक करें। आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा। उसको दर्ज करें और Submit Button पर क्लिक करें।

E-Shram Card Kaise Download Karein

Step 4: Aadhaar Card Number / Virtual ID Enter करें।

अपना Aadhaar Card Number / Virtual ID Enter दोनों में से कोई एक दर्ज करें। और OTP को Select करें। नीचे दिये गये कैप्‍चा कोड को भरे और Submit पर Click करें।

E-Shram Card Kaise Download Karein

आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल पर एक OTP जायेगा उसको दर्ज करें और Validate पर Click करें।

Step 5: Download UAN Card पर क्लिक करें।

आपके सामने Download UAN Card का ऑप्‍शन देखने को मिलेगा। Download UAN Card पर क्लिक करें। और अपने Eshram Card को Download करें।

ऊपर दिये गये स्‍टेप्‍स को फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से ई-श्रम कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

E-Shram Card Download न होने पर क्‍या करें?

अगर आप अपने E-Shram Card को Download नहीं कर पा रहे हैं या फिर कोई दिक्‍कत आ रही है:

  • मोबाइल नंबर को वेरिफाई करें – वहीं नंबर दर्ज करें जो रजिस्‍ट्रेशन करते समय दिया था।
  • OTP ना आए तो – आधार से लिंक मोबाइल नंबर अपडेट कराएं।
  • डिटेल गलत दिखे – पोर्टल पर जाकर Update Profile ऑप्‍शन से सुधार करें।

इसे भी पढ़ें: CSC Se Bijli Bill Kaise Bhare – Easy Guide to Pay Electricity Bill Online through CSC (Digital Seva Portal) 2025

E-Shram Card से मिलने वाले फायदे

E-Shram Card से मिलने वाले फायदे यह हैं।

  • बीमा कवरेज – दुर्घटना में 2 लाख तक का बीमा।
  • पेंशन स्‍कीम – भविष्‍य में पेंशन का लाभ।
  • सरकारी योजनाओं का सीधा फायदा – प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन, अटल पेंशन योजना आदि।
  • रोजगार के अवसर – मजदूरों के लिए रोजगार के नए अवसर।
Q.1. क्‍या ई-श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए कोई फीस लगती है?

नहीं, इसे डाउनलोड करना पूरी तरह से फ्री है।

Q.2. अगर मेरा मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो क्‍या करूं?

अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो आपको पहले आधार केंद्र पर जाकर मोबाइल नंबर को अपडेट कराना होगा।

Q.3. क्‍या मैं बिना रजिस्‍ट्रेशन के कार्ड डाउनलोड कर सकता हूँ?

नहीं, पहले E-Shram Portal पर रजिस्‍ट्रेशन जरूरी है।

Q.4. क्‍या डाउनलोड किया हुआ कार्ड वैलिड है?

हां, डाउनलोड किया गया PDF कार्ड आधिकारिक और वैध है।

निष्‍कर्ष:

E-Shram Card Kaise Download Karein: E-Shram Card असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए बेहद जरूरी कार्ड है। अगर आपने रजिस्‍ट्रेशन कर लिया है तो इसे डाउनलोड करने के लिए ऊपर बताए गए स्‍टेप्‍स फॉलो करें और तुरंत कार्ड अपने पास सुरक्षित रखें।

नीचे दिये गये विडियों को फॉलो करके भी आप ई-श्रम कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

#EShramCard #ShramikCard #EShramDownload #ShramYojana #EShramPortal #ShramCardKaiseBanaye #ShramCardStatus #EshramCardOnline #EshramCard2025 #ShramCardDownload

---Advertisement---

Zaheer Usmani

Hi! I’m Zaheer Usmani, a WordPress Developer and Content Creator. On this blog, I share reliable and updated information about CSC (Common Service Centers), Government Schemes (Sarkari Yojana), and Government Job Updates (Sarkari Naukri). My goal is to deliver accurate information in a simple and easy-to-understand way.

Leave a Comment